क्राईमनांदेड

Sp Abinash Kumar ; एसपी अबिनाश कुमार की हिमायतनगर पुलीस थाना भेट

हिमायतनगर, एम अनिलकुमार। आज नांदेड जिले के एसपी अबिनाश कुमार इनहोणे हिमायतनगर पुलीस थाने को भेट दि, और पुलीस थाना का इनस्पेक्षण किया, और तहसील में होनेवाली वारदतो पर नजर रख सभी प्रकार के अवैध कारोबर पे ऑपरेशन फ्लॅश आउट के अंडर में कारवाई करणे के नीर्देश पुलीस निरीक्षक अमोल भगत को दिये।

इस अवसर पे महाशिवरात्री उपलक्ष में होनेवाले मेले के संदर्भ मे श्री परमेश्वर मंदिर कमिटी द्वारा मेमोरेंडंम देकर मेला उत्सव दौरान तगडा पुलीस बंदोबस्त लगाने की माँग की है, इस अवसर पे श्री परमेश्वर मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष महावीरचंद श्रीश्रीमाळ, सेक्रेटरी अनंता देवकते, निदेशक अनिल मादसवार, संजय माने, विलास वानखेडे आदि के साथ हिमायतनगर थाना पुलीस कर्मी और मीडिया टीम उपस्थित थे।

hindi.nnlmarathi.com

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!