
तींनो के शव बरामद, वरवट क्षेत्र में बादल फटने से हुई बारिश, बचाव कार्य युद्धस्तर पर

हदगाव, शेख चांदपाशा| सोमवार (27 मई) को दोपहर करीब 1 बजे अचानक बादल फटने से हुई बारिश के कारण नांदेड जिले के हदगांव तालुका के मनाठा सर्कल के अंतर्गत वरवट क्षेत्र में एक भयानक हादसा हुआ। बारिश के कारण आई बाढ़ के पानी में एक महिला और दो लड़कियां बह गईं। दुर्गा बलवंत शंकरगे (आयु 8) उसकी मां अरुणा बलवंत शंकरगे (आयु 37) और बहन समृद्धि विजय शंकरगे (आयु 10) ईन तींनो के शव बरामद किये गये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुणा शंकरगे अपनी दो बेटियों के साथ खेत गई थीं, जब वे लौट रही थीं, तभी अचानक आंधी तुफान के साथ बारिश हो गई। जिससे वरवट गांव के पास नाले पर बने पुल से घर लौटते समय तीनों तेज बाढ़ की लहरों में बह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही हदगांव तालुका की तहसीलदार सुरेखा नांदे, नायब तहसीलदार मंडल अधिकारी तलाठी, तथा मनाठा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक उमाकांत पुणे सहित बचाव दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गया।

हदगांव नांदेड़ से बचाव दल को तैनात किया गया है, तथा वरवट से चिखली फुटाना चूचा तक नाले में युद्धस्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दुर्घटना के कारण पूरे वरवट क्षेत्र में काफी सनसनी फैल गई है। प्रशासन तेजी से तलाशी अभियान चला रहा है, तथा लापता दोनों कि खोज काफी देर करणे के बाद उनके भी शव बरामद किये गये है । प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गई है।