हदगांव, शेख चांदपाशा| शासन द्वरा पीने के पानी के लिए महत्वपूर्ण जलजीवन मिशन योजना कार्यान्वित की गई केवल दो वर्षों में ही हदगांव विधानसभाक्षेत्र में संबधीत प्रशासकीय व्यवस्था ने इस महत्वपूर्ण योजना की हालत खराब कर दी है| केंद्र और राज्य सरकार की निधी से किए गए कई कार्य निम्न गुणवत्ता के रहे हैं इन सभी कार्यों की विशेष जांच कर उचित कार्रवाई करने को लेकर हदगांव विधान सभा क्षेत्र के विधायक बाबूराव कदम कोहलीकर ने इस मुद्दे को बजेट सत्र के विधानसभा सभागृह में जोरदार तरीके से उठाया।


उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की कई लंबित मांगों को सही तरीके से रखते हुए जिसमे विशेषरूप से जल मिशन के निर्माण काम पर आक्रामक रुख अपनाया था| लेकिन इन तमाम मुद्दों को उठाते समय हदगांव शहर की मुख्य नागरी समस्या आधारभूत समस्याओं विधानसभागृह सवाल उठायेगे ऐसी अपेक्षा थी की अनदेखी हो गई जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में किए गए कार्यों की गुणवत्ता बेहद खराब है| ऐसा आरोप भी उन्होने लगाया कई ठेकेदारों ने घटिया निर्माण काम कर मजबूत सीसी रोड को घटीया बताया जिसमे विशेष जाच की अवश्यकता है ऐसा भी उन्होने सभागृह मे कहा| इसके अलावा, हदगांव विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश गांवों में पैनगंगा नदी के किनारे से लाई जा रही रेत में मिट्टी मिश्रित होने के कारण नई जल टंकियों का निर्माण कई गांव मे घटिया सामग्री से किया जा रहा है। इस वजह से उनकी गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को विधायक कोहलीकर ने विधानसभागृह में मजबूती से अपनी माग रखी जिससे पूरा सदन स्तब्ध रह गया था|

हदगांव विधानसभा क्षेत्र में कई निर्माण कार्यों की गुणवत्ता बेहद खराब रही है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि कौन सा ठेकेदार किस स्थान पर कार्य कर रहा है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी किसी को भी नहीं होती| यहां तक कि अन्य राज्यों से ठेकेदार आकर निम्न स्तर के कार्य कर रहे हैं और भुगतान लेकर चले जाते हैं कई जगहों पर तो निर्माण कार्यों की कोई सूचना (बोर्ड) भी नहीं लगाई जाता है| जिससे यह पता नहीं चलता कि यह काम सरकार की किस योजना के तहत हो रहा है। इस निर्माण काम का उद्घाटन समारोह में किसी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित नहीं किया जाता, जो कि बहुत बड़ी विडंबना है येह बात भी उन्होने विधानसभा सभागृह के सामने लायी|

हदगांव शहर के विकास के मुद्दे ‘जैसे थे…!
हदगांव शहर में इस पूर्व नगर परिषद द्वारा कोई भी नियोजन न करते हुवे प्रशासकीय स्तरपर योजना के केवल ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए सीमेंट नाली रोड का कार्य किया गया जहा पर आवश्यकता है वहा पर रोड नाली होना था लेकिन शहर के कई क्षेत्रों में अब भी सड़क और नालियों की भारी कमी बनी हुई है बाईपास रोड का मुद्दा उठाया जाना चाहिए था, लेकिन वह अधूरा रह गया है.
शहर के कई वार्डों में कई वर्षों से सड़क और नालियां नहीं बनी हैं, जबकि यह समस्या पहले भी कई बार पूर्व अध्यक्षों और नगरसेवक के संज्ञान में लाई जा चुकी है। नागरिकों को उम्मीद है कि आगामी सत्र में विधायक बाबूरावजी कदम कोहलीकर हदगांव शहर की नागरिक समस्याओं को अवश्य विधानसभा में उठाएंगे ऐसी अपेक्षा हदगांव शहर के शहरवासी करते दिखायी दे रहे है ये उल्लेखनीय है|