पुरा हिंदू एक हो जायेंगे तो भारत को कोई तोड नहीं पायेगा …
औरंगजेब, बाबर महान नहीं… रघुवीर महान है….
नफरत नहीं हम प्रेमे के आदी है… गर्व से कहते है हम हिंदुत्व वादी है
हम महाराष्ट्र के भिवंडी में मठ बना रहे है… इसलिये अब हम भी महाराष्ट्र्रवाले हो गये है…
नांदेड, एम अनिलकुमार| महाराष्ट्र्र संत नामदेव कि भूमी है, एसी भूमी जिसने मुगलो का भी बिगुल बजा दिया… जो छत्रपती शिवजी महाराज के छावा है… ऐसा मन्तव्य प्रसिद्ध बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने किया। साथ हि उन्होने महाराष्ट्र्र के पिंपलगाव में हिंदू एकता पर जोर देते हुए जातिवाद को खत्म कर हिंदुओं को एक होने का आह्वान किया। और हर घर के बाहेर गौमाता होनी चाहिये ऐसा दिव्य संदेश शिवमहापुराण कथा सत्संग कार्यक्रम के मंच से श्रद्धालु हिंदू माता – भाइयों को संबोधित करते हुए दिया। साथ हि उपस्थित लाखो श्रद्धालुओं को तकरीबन 50 मिनटं मार्गदर्शन करते हुए हनुमान बालाजी सरकार से सामूहिक अर्जी लगाई। देर रात्रि तक श्रीक्षेत्र पिंपलगांव में बागेश्वर को सुनेने के लिये मंच और अतिथीकक्ष में 400 साधुसंत और पेंडाल में एक लाख श्रद्धालु उपस्थित रहे।

बाबा बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का महाराष्ट्र के नांदेड में दस बजे हवाई अड्डे पे आगमन हुवा, यहाँ उनका स्वागत परमपूज्य बालयोगी व्यंकटस्वामीजी और पूव विधायक माधवराव पटेल जवलगावकर ने किया। पिंपलगाव में देर रात 11 बजे रात्री को उपस्थित लगाई, इस समय उनके दर्शन हेतु उपस्थित हुए सभी हिन्दू पुरुष एवं महिला श्रद्धालुओं ने “बागेश्वर सरकार की जय हो” के नारे लगाये। इस अवसर पे पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को एक होने के लिए कहा। और उन्होंने हिंदू एकता पर जोर देते हुए जातिवाद को खत्म करने का आह्वान किया।

हम सब हिंदू भाई भाई है.. भारत के हिंदू सभी लोग भाई भाई कि तरह रहेंगे तो सभी हिंदू जीत जायेंगे … आगर जाती पती बेटे रहोगे तो कभी एक नाही हो पाओगे… औरंगजेब, बाबर… महान नहीं रघुवीर महान है.. हमारे लिये प्रभू श्रीराम आराध्य है.. राष्ट्र को मजबूत रखणा चाहते है तो छत्रपती शिवाजी महाराज के छावा एक हो… छत्रपती शिवाजी महाराज ने हिंदू स्वराज्य कि स्थापना का प्रण लिया था. हम तो हिंदू राष्ट्र को एक रखणा चाहते है… हम किसी के विरोध में नही है… हम केवल हिंदुत्व कि बात करते है.. इसलिये सभी हिंदू आज नहीं जागॊगे तो फिरसे राम के होणे का सबूत मांगा जाएगा… ये लढाई छत्रपती शिवाजी महाराज के आन बाण शान कि है.. ये लढाई छावा के बदले कि है… उनके इस बयान पर सभा में मौजूद हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाया और जातिवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “मंदिरों में लिखा होता है कि चप्पल-जूते बाहर उतारिए, लेकिन हमें यह लिखना चाहिए कि जात-पात छोड़कर आइए। हिंदू समाज को जातिगत भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होना चाहिए। समाज को विभाजित करने वाली विचारधाराओं से सावधान रहना चाहिये और सनातन संस्कृति को मजबूत करना चाहिये। इसके लिये सभी माताओ ने अपने बचो को सनातन धर्म कि सिख देणी होगी.. और सभी ने माथे पर तिलक लगाकर अपने हिंदू संस्कृती को बढावा देना होगा.. अगर घर से संस्कार मिलेंगे तो हिंदू होणे का गर्व नौजवानो को होगा…. यहा महाराष्ट्र कि भूमी है… छत्रपती के छावा है…. जिसके माता पिता कट्टर हिंदू हो जायेंगे उनके बच्चे कट्टर हिंदू होंगे … तभी हिंदू राष्ट्र का झंडा सबसे पहले महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश में लहरायेगा. छत्रपती शिवाजी महाराज का सपना पुरा करणे कि हम चाह रखते है… नफरत नहीं हम प्रेमे के आदी है… गर्व से कहते है हम हिंदुत्व वादी है… जिसका गुरु बलवान होता है… उनका चेला पहेलवान होता है… उनकी इस बात बात जय श्री राम के नारे लगे….
आगे उन्होने कहा कि, प्रयाग का कुंभ खतम हुवा…. अब महाराष्ट्र के नांदेड जिले के पिंपलगाव में गुरु महाराज ने महाकुंभ लगा दिया है …आपने बालयोगी व्यंकटस्वामीजी के चरण पकडे….. भगवान ने आपके पास भारत के सभी संतो को भेज दिया… इसलिये कहता हू… संतो का आदर कर सनातन धर्म कि रक्षा करणी चाहिये… सनातन को फिका नहीं करना चाहते हो तो माथे का टीका मत छोडना….सभी हिंदु ने सब से पहले गोमतो को घर में रखना चाहिये…. हिंदू कि संख्या घटनी नहीं चाहिये… इसलिये हिंदूओ आगर चार बच्चे हो जाये तो एक स्वयंसेवक संघ को दो…. एक हिंदू राष्ट्र को दे दो… हम सरकार के विरोध में नहीं है… आजकाल कुछ लोगो द्वारा भारत माता को गाली दि जाती है.. हिंदू धर्म को बदनाम किया जाता है… अगर उनको भारत में रहना है तो….. सीताराम कहना होगा….. भारत भगवान श्री राम, भगवान श्री कृष्ण, छत्रपती शिवाजी महाराज, छत्रपती संभाजी महाराज, सभी संत गुरूओ का भारत देश है…देश तभी जुडेगा जब आप जुडोगे… इसके लिये पहले हिंदू राज्य बनाना होगा…. उससे पहले हिंदू जिला बनाना होगा…. उसके लिये हिंदू तालुका बनाना होगा…. हिंदू गाव बनाना होगा…..हिंदू समाज कट्टर बनाना होगा…. और कट्टर हिंदू परिवार बनाना होगा….. कट्टर हिंदू घर बनाना होगा…. इसके लिये सबसे पहले खुद्द को कट्टर हिंदू बनाना होगा.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी पार्टी के प्रचारक नहीं हैं और न ही किसी राजनीतिक दल का समर्थन करते हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भगवान बजरंग बली की भक्ति है। उन्होंने कहा, “जब तक जिंदा रहेंगे, तब तक दरबार लगाएंगे… उन्होने यह भी कहा कि, छत्रपती शिवाजी महाराज का सपना पुरा करणे के लिये हमारी ये लढाई है…. और अब तो हम महाराष्ट्र के भिवंडी में मठ बना रहे है… इसलिये अब हम भी महाराष्ट्र्रवाले हो गये है… आज तो हमने ठाण लिया था कि महाराष्ट्र आएंगे और बालाजी सरकार ने हमें यहा अप सभी महानुभव के दर्शन हेतू भेज दिया है। हम दुबार जल्दी आयेंगे १०० प्रतिशब्द तो नहीं कहते…. लेकिन फिफ्टी फिफ्टी गॅरंटी देते है… दुबार आयेंगे….. और दरबार भी लगायेंगे… साथ हि उन्होने एप्रिल माह में मुंबई के भिवंडी में होनेवाल दरबार को आनेकां निमंत्रण सभी को देते हुए उपस्थित सभी श्रद्धालुओ कि सामूहिक अर्जी लागा दि और… अपनी वाणी को विराम देते हुए विठ्ठल माझा… माझा…. माझा… मी विठ्ठलाचा इस भजन को मराठी में गाते हुए सभी श्रद्धालुओ को सनातन मार्ग के साथ कट्टर हिंदू बणने का संदेश दिया।