हिमायतनगर, एम अनिलकुमार | हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर समिति की पहल पर पवित्र श्रावण मास के शुभ अवसर पर, नांदेड जिले के वाढोना शहर के पुरातन श्री परमेश्वर मंदिर में 27 जुलाई से 21 अगस्त इस २५ दिनो में धार्मिक कार्यक्रमौ का आयोजन किया गया है| इस कि सुरुवात संगीतमय भागवत कथा 27 जुलाई से होनेवाली है, भागवत कथा का प्रवचन अमरावती निवासी भागवताचार्य विदर्भ केशव परम पूज्य स्वामी सारंग चैतन्यजी महाराज की मधुर वाणी से होगा।

मंगलवार, 5 अगस्त को भव्य संगीतमय संत चरित्र कथा का शुभारंभ होगा। प्रसिद्ध कीर्तनकार स्मिताताई अजेगाँवकर, जो अपनी मधुर वाणी से संगीतमय संत चरित्र कथा का वाचन करेंगी। तारीख 14 अगस्त से संगीतमय शिव महापुराण कथा प्रवक्ता परम पूज्य बालयोगी गजेंद्र स्वामी महाराज की मधुर वाणी में उपस्थित भक्तो को ज्ञान दिया जाएगा। इन विभिन्न धार्मिक सप्ताह कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील श्री परमेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने पंचक्रोशी के श्रद्धालुओं से की है।

वाढोना स्थित जाज्वल्य मंदिर श्री परमेश्वर मंदिर में श्रावण मास कि सुरुवाती से आखिरी तक दिन रात बालयोगी वेंकट स्वामी महाराज के मार्गदर्शन में एक माह तक ॐ नमः शिवाय नाम जप यज्ञ चलेगा, इस नामजप यज्ञ में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से पुरुष एवं महिला श्रद्धालु भाग लेंगे।
