हिमायतनगर, एम अनिलकुमार | नांदेड जिले के हिमायतनगर शहर से उमरखेड़ ढाणकी तथा शहर से सटे वरद विनायक मंदिर कणकेश्वर महादेव दर्शन को जाने वाले रस्ते के नडवा पुल का कार्य पिछले कई वर्षों से मंजूर होणे के बावजुद समस्या जैसे कि तैसे कायम होणे से और जादा बडी है।

इसलिए थोड़ी सी बारिश होते ही पुल के ऊपर से पानी बहने लगता है, तथा आने-जाने वाले नागरिकों, किसानों, स्कूली विद्यार्थियों सहित श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से गुजरते समय नागरिक दोनो किनारों पर फंस रहे हैं। बताया गया कि इस पुल को अब तक चार बार स्वीकृत किया जा चुका है। परंतु पुल निर्माण कार्य के घोड़े कहां रुके हैं, यह जानना मुश्किल हो गया है।


इसलिए निर्माण विभाग तथा स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण भावी श्रद्धालुओं तथा नागरिकों में नाराजगी व्यक्त की जा रही है। लक्ष्मण डांगे, धम्पलवार सावकार, रमेश डांगे, गणेश इंगले आदि किसान, नागरिक, श्रद्धालु, पुरुष और महिलाएं मांग कर रहे हैं कि श्रावण मास और गणेशोत्सव से पहले इस पुल का काम पूरा किया जाए और श्रद्धालुओं और आम जनता को होने वाली परेशानी दूर की जाए।
