हिमायतनगर (एम. अनिलकुमार) गर्मी हो, बरसात हो या सर्दी — मौसम कोई भी हो, लेकिन हिमायतनगर के केदार ताटेवाड़ पिछले पाँच से सात वर्षों से शहरवासियों तक विभिन्न समाचार पत्रों की समय पर पहुँच सुनिश्चित करते आ रहे हैं। उनकी इसी निष्ठा और परिश्रम को सराहते हुए पूर्व विधायक माधवराव पाटिल जवलगांवकर ने कहा कि “केदार तातेवाड़ जैसे परिश्रमी युवाओं के कारण पूरे हिमायतनगर शहर में समाचार पत्र वितरण श्रृंखला मज़बूत हुई है।”

भारतीय समाचार पत्र विक्रेता दिवस (15 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में पूर्व विधायक जवलगांवकर बोल रहे थे। इस अवसर पर केदार ताटेवाड़ को शहर के पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा “ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन समाचार पत्र वितरित करने का प्रयास करने वाले युवा अनुकरणीय हैं। ऐसे लोग समाज में सूचना के प्रवाह को जीवित रखते हैं।” पूर्व विधायक ने आगे कहा कि, केदार तातेवाड़ का यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उन तमाम परिश्रमी युवाओं का सम्मान है जो प्रतिदिन बिना रुके समाज को सूचना और ज्ञान से जोड़ते हैं।

कार्यक्रम को कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व निदेशक शेख रफीक भाई, अध्यक्ष जनार्दन ताडेवाड़, पूर्व नगरसेवक अखिल भाई, प्रकाश वानखेड़े, ज्ञानेश्वर शिंदे, फिरोज खान, संजय माने, शेख रहीम पटेल, दत्तात्रेय तिम्मापुरे, वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर गोपतवाड़, अनिल मादसवार, मारोती वाडेकर, नागेश शिंदे, सोपान बोम्पिलवार, मन्नानभाई, धम्मपाल मुनेश्वर, दत्ता पुपलवाड़, माधव यमजलवाड़ सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कर्ला गाँव के निवासी केदार ताटेवाड़ प्रतिदिन सुबह चार बजे पाँच किलोमीटर साइकिल चलाकर हिमायतनगर पहुँचते हैं। हर मौसम में नागरिकों तक समाचार पत्र पहुँचाने के उनके समर्पण की सराहना करते हुए वरिष्ठ पत्रकार परमेश्वर गोपतवाड़ ने कहा — “केदार ताटेवाड़ के काम की जितनी सराहना की जाए, वह कम है। उन्होंने सच्चे अर्थों में समाचार सेवा को सामाजिक सेवा का रूप दिया है।”

Share.

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Leave A Reply

error: Content is protected !!
Exit mobile version