नांदेड़। परमपूज्य राष्ट्रसंत श्री ललितप्रभ जी म.सा. और डॉ. मुनि श्री शांतिप्रिय सागर जी म.सा. गुरुवार को नांदेड़ पधारेंगे। शंकरराव चव्हाण प्रेक्षागृह में ‘जीने की कला’ विषय पर 3 दिवसीय विराट सत्संग और प्रवचन समारोह का आयोजन किया गया है।
यह विशेष प्रवचन समारोह 28 से 30 नवंबर 2025 तक, शुक्रवार से रविवार, प्रतिदिन सुबह 9 से 11 बजे, शंकरराव चव्हाण प्रेक्षागृह, गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम के पास, नांदेड़ (महाराष्ट्र) में आयोजित होगा।
सकल जैन समाज एवं राजस्थानी समाज के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के संयोजक ओमप्रकाश पोखरणा, हर्षद शाह और महेंद्र जैन ने बताया कि—“जीवन जीने की कला सीखने, व्यक्तित्व व करियर निर्माण, आरोग्य–आनंद–प्रेम–शांति प्राप्त करने तथा परिवार और रिश्तों में संस्कारों का संचार करने के लिए यह प्रवचन समारोह सबके लिए वरदान सिद्ध होगा। क्रोध, अहंकार, मानसिक चिंता और तनाव को जीवन से दूर करने हेतु यह विशेष आयोजन किया गया है।”
जिन राष्ट्रसंतों के प्रवचन 70 करोड़ से अधिक लोग सोशल मीडिया पर देख–सुन चुके हैं, उन्हें लाइव सुनने का यह सुनहरा अवसर है—ऐसा संयोजकों ने कहा।
इस कार्यक्रम में समस्त जैन समाज, राजस्थानी, गुजराती, मारवाड़ी और मराठी समाज के श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। सभी श्रद्धालुओं को गुरु भक्तों की ओर से विशेष साहित्य उपहारस्वरूप प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम को विराट रूप देने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है।
कार्यक्रम के लाभार्थी समस्त राजस्थानी समाज ने सभी भाई–बहनों को इस भव्य समारोह में सादर आमंत्रित किया है। इससे पूर्व राष्ट्रसंतों का नांदेड़ में भव्य आगमन गुरुवार शाम 5 बजे होगा। सभी श्रद्धालुओं द्वारा गुरुजनों का भव्य स्वागत किया जाएगा।
कार्यक्रम से संबंधित अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें: 📞 9422172000 📞 9422171245 📞 9822144044


