हिमायतनगर, एम अनिलकुमार| नगरपंचायत सामान्य परिवारों की महिलाओं की विभिन्न मांगों को पूरा करने में बुरी तरह विफल रही है। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के पद का संचालन प्रभारी द्वारा किये जाने के कारण नगर पंचायत की प्रशासनिक व्यवस्था विफल हो रही है. इस बीच सत्ताधारी नेता चुनाव को सामने रखकर ही काम कर रहे हैं. यह शर्म की बात है कि सभी की उपेक्षा के कारण महिलाओं को विगत दो दिनों से विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। अब तो भी नगरपंचायत के प्रशासनिक अधिकारी ने महिलाओं व उनके परिजनों को जॉब कार्ड वितरित कर उनकी मांगों को पूरा करना चाहिए. वर्ना डॉ. रेखाताई चव्हाण गोरलेगांवकर ने चेतावनी दी है कि, 30 तारीख को महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दलों के साथ लेकरं नगर पंचायत प्रशासन के विरोध में जोरदार आंदोलन किया जायेगा.

हिमायतनगर नगरपंचायत प्रशासन से जॉब कार्ड समेत विभिन्न मांगों को लेकर 24 सितंबर से हिमायतनगर शहर में नगर पंचायत कार्यालय के सामने जन विकास समन्वयक संघर्ष समिति एवं सीटू वर्कर्स एसोसिएशन की ओर से अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन शुरु किया है, सैकड़ों महिलाओं ने धरना आंदोलन में हिस्सा लेकरं अपने अधिकारीक मांगे कर रहें है. तीन दिनों से चल रहे आंदोलन के बावजूद यहां के प्रशासन ने इस आंदोलन कि मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया है। इसकी जाणकारी मिलते हि हदगांव हिमायतनगर विधानसभा की नेता, महाराष्ट्र महिला कांग्रेस कमेटी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और प्रभारी नांदेड़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रेखाताई चव्हाण गोरलेगांवकर ने महिलाओ के आंदोलन में उपेक्षित होकर हिस्सा लिया।

इस अवसर पे उन्होने संबोधित करते हुए कहा कि, हिमायतनगर नगर पंचायत के अधीन आनेवाले शहर के सभी नागरिकों को विभिन्न नागरिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ये बात ठीक नहीं है। मुझे जनता ने बुलाने पर 15 दिन पहले शहर के विभिन्न वार्डों का दौरा करने के बाद मैंने देखा कि शहर का कितना विकास हुआ है, विकास के नाम पर सिर्फ नेताओं ने अपने घर भरकर शहरवासियों को मुसीबत में छोड़ दिया है. हर दिन कई लोग फोन कर शहर में सड़क, नाली, पेयजल, बिजली समेत गंदगी आदि की शिकायत करते हैं. इसके साथ ही अफसोस की बात है कि, महिलाओं को अब विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरणा आंदोलन करना पड़ रहा है।

हिमायतनगर को नगरपंचायत का दर्जा मिलने के बाद भी ऐसी बदस्तर हालत है, इसका ब्युरो मैने तयार किया है, महिलाओं एवं शहर कि अन्य नागरि सुविधाओं का लेखा-जोखा कलेक्टर अभिजीत राऊत के समक्ष प्रस्तुत कर इन समस्याओ को हल करणे के लिये मेरा प्रयास जारी रहेंगा। साथ हिमायतनगर नगर पंचायत में मुख्य अधिकारी नियुक्ति की मांग करुंगी। इससे पहले नगर पंचायत प्रशासनिक अधिकारी ने दो दिनो से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन पर ध्यान दें और शहर में महिलाओं के मुद्दों को दो दिन में तुरंत सुलझाये, अन्यथा महाविकास अघाड़ी के सभी घटक दलों को साथ लेकर प्रशासन के खिलाफ अनिश्चित कालीन आंदोलन को समर्थन देते हुए अजर भी तेज किया जायेगा ऐसी चेतावनी हदगांव हिमायतनगर विधानसभा की नेता, महाराष्ट्र महिला कांग्रेस कमेटी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष और प्रभारी नांदेड़ जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. रेखाताई चव्हाण गोरलेगांवकर दी. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी महिला-पुरुष मौजूद थे।