हदगाँव, शेख चांदपाशा। हदगाव तहसील के निवघा (बाज़ार) के श्री हिंदवी स्वराज्य गणेश मंडल ने एक गंभीर रूप से बीमार युवक की मदद के लिए समाज के सामने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। मंडल ने विसर्जन जुलूस के लिए निर्धारित डीजे, बैंड और महाप्रसाद रद्द कर 30 हज़ार रुपये की राशि पीड़ित युवक के इलाज के लिए दान कर दी।

हदगाव तहसील के ग्राम पलसा निवासी विकास दिगंबर धनगरे (उम्र 22) फिलहाल हैदराबाद के एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इलाज के लिये आयसीयू में भर्ती हैं। वह निमोनिया और मलेरिया से पीड़ित हैं तथा इलाज का खर्च उनके परिवार की सामर्थ्य से बाहर है। इस स्थिति को देखते हुए गणेश मंडल ने त्यौहार के खर्चे में कटौती कर यह राशि उपचार हेतु प्रदान की।

गणेश मंडल के इस कदम की व्यापक सराहना हो रही है। स्थानीय अन्य मंडल भी इस कार्य में सहयोग के लिए आगे आए हैं। पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष बालासाहेब कदम ने भी व्यक्तिगत रूप से 5 हज़ार रुपये का योगदान दिया।


उल्लेखनीय है कि हाल ही में पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने हदगाँव में शांति समिति की बैठक के दौरान गणेश मंडलों से सामाजिक दृष्टिकोण अपनाते हुए उत्सव मनाने की अपील की थी। श्री हिंदवी स्वराज्य गणेश मंडल ने इस अपील को अमल में लाते हुए समाज के लिए प्रेरणादायी मिसाल पेश की है।
