नांदेड/मुंबई (एम अनिलकुमार) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आधिकारिक निवास वर्षा पर सपरिवार श्री गणेश के दर्शन किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने श्री शाह का स्वागत गणेश जी की प्रतिमा शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांस्कृतिक कार्य मंत्री एवं मुंबई उपनगरीय जिले के पालक मंत्री एडवोकेट आशीष शेलार, वाणिज्य एवं प्रोटोकॉल मंत्री जयकुमार रावल, कौशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा, विधायक रवींद्र चव्हाण, अमित साटम, मुख्यमंत्री श्री फडणवीस की माता सरिताताई फडणवीस, पत्नी अमृता फडणवीस, पुत्री दिविजा फडणवीस और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share.

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Leave A Reply

error: Content is protected !!
Exit mobile version