नांदेड, एम अनिलकुमार| हरित क्रांति के जनक और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाइक (statue of late Vasantrao Naik) की पूरी प्रतिमा और क्षेत्र के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन समारोह आज नांदेड़ में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

नांदेड़ शहर के स्व. वसंतराव नाईक चौक पर आयोजित उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अन्य पिछड़ा वर्ग, दुग्ध विकास, अपारंपरिक ऊर्जा तथा नांदेड़ जिले के पालकमंत्री अतुल सावे ने की, साथ ही राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पशुपालन मंत्री पंकजा मुंडे, महिला एवं बाल कल्याण राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर, सांसद अशोक चव्हाण, बालासाहेब ठाकरे हरिद्रा (हल्दी) अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र के अध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य विधायक हेमंत पाटिल, विधायक बालाजी कल्याणकर, विधायक बाबूसिंह महाराज राठौड़, विधायक बाबूराव कदम, विधायक श्रीजय चव्हाण, जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेघना कवली, मनपा आयुक्त डॉ. महेश कुमार डोईफोड़े आदि मंच पर उपस्थित थे।

प्रारंभ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंच पर आगमन के बाद उन्होंने स्व. वसंतराव नाईक के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद श्री शाह ने बटन दबाकर प्रतिमा का अनावरण किया। उनके द्वारा नामपट्टिका का भी अनावरण किया गया। इस अवसर पर बंजारा समाज की ओर से श्री शाह और श्री फडणवीस का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बंजारा समाज के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

नांदेड़ शहर के स्वर्गीय वसंतराव नाइक चौक क्षेत्र में नांदेड़ वाघाला शहर नगर निगम की ओर से हरित क्रांति के जनक स्वर्गीय वसंतराव नाइक की पूर्ण लंबाई वाली प्रतिमा स्थापित की गई है। नौ फुट ऊंची इस प्रतिमा का वजन करीब 700 किलोग्राम है। प्रतिमा को खड़ा करने में 13 लाख 99 हजार रुपये की लागत आई है। यह प्रतिमा 232.60 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित की गई है। सौंदर्यीकरण कार्य पर 69 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है।

Share.

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Leave A Reply

error: Content is protected !!
Exit mobile version