नांदेड,एम अनिलकुमार। मराठवाडा मुक्ती संग्राम में अर्जापूर यहाँपर रझाकारों ने किये हुये हमले में शहीद हुये गोविंदराव पानसरे का नाम धर्माबाद रेल स्थानक को दिया जाए । ऐसी मांग विगत कुछ दिनो से की जा रही है, इसी मांग को लेकरं विभागीय रेल्वे महाव्यवस्थापक को मेमोरेंडं देकर की गई है।

मराठवाडा मुक्ती संग्राम में और इस संभाग में सबसे पहिले शहीद हुये गोविंदराव पानसरे का नाम सामने आता है, अंतः नांदेड जिले में अनेवाले धर्माबाद रेल स्थानक को शहीद गोविंदराव पानसरे जी का नाम देकर उनका यथोचित सन्मान किया जा सकता ऐसी नांदेड जिले के लोगों की और मराठवाडा संभाग के लोगों की भावना है।

इस मंगल भावना को ध्यानम रखते है धर्माबाद स्टेशन को उनका नाम देकर आम जनता के मांग को पुरा करना चाहीये। दिये गये इस मेमोरेंडं पर गोविंद मुंडकर (ज्येष्ठ पत्रकार), डॉ. शिवदास हमंद जिल्हाध्यक्ष, राज्य मराठी पत्रकार परिषद, दीपनाथ पत्की, राजकुमार बिर्ला, अनिल शिरसाट, प्रदीप जैन, नीरज अवस्थी आदी के हस्ताक्षर है।
