Police arrested two people involved in illegal Gutkha transportation along with their car देगलूर,संवादादाता| देगलूर से कार में अवैध गुटखा परिवहन कर रहे दो लोगों को देगलूर पुलिस निरीक्षक मारुति मुंडे ने गिरफ्तार कर नौ लाख बीस हजार चार सौ रुपए का माल जब्त किया, ऐसी जाणकारी पुलिस अधीक्षक ऑफिस के पीआरओ ने जारी किया है।

ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत पुलीस अधीक्षक अविनाश कुमार ने पुलिस निरीक्षक देगलूर को अवैध कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने और छोटे-मोटे अपराधों का पर्दाफाश करने के आदेश दिए। अवैध कारोबार और चोरी में शामिल आरोपियों की तलाश के लिए क्राईम खोज दल के अधिकारियों को तुरंत देगलूर क्षेत्र में भेजा गया। क्राइम सर्च टीम के पुलिस अधिकारियों ने देगलूर क्षेत्र में अवैध कारोबार की जानकारी प्राप्त करते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक एमएच 12 केएन 6039 का निरीक्षण किया।

कार में आरोपी शेख अख्तर शेख गफार बागवान, शेख साजिद शेख जलाल बागवान उम्र 38 साल निवासी सदर बाजार जामा मस्जिद, जिला हिगोली के पास मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तथा राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित खाद्य सामग्री अर्थात सुगंधी विमल पान मसाला, रजनीगधा पान मसाला कुल तीन लाख बीस हजार चार सौ रुपए का माल तथा लगभग छह लाख रुपए मूल्य के उक्त माल का परिवहन कर रही स्विफ्ट डिजायर कार को जब्त किया है।

देगलूर पुलिस ने ऐसा कुल नौ लाख बीस हजार चार सौ रुपए का माल जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने देगलूर पुलिस दस्ते के अधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की तथा बधाई दी।