नांदेड, एम अनिलकुमार| लोकल क्राईम ब्रँच की टीम ने गावठी कट्टे का प्रयोग कर चेन स्नेचिंग, सेंधमारी, दुपाहिया चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। तथा 14 अपराधों को सुलझातेहुये उन सात आरोपियों से कुल 6,89,697/- रुपए का कीमती सामान जब्त किया है। पुलिस की इस दबंग कार्रवाई से लुटमारी करनेवाले गिरोह में खलबली मच गई है।

पिछले कुछ वर्षों में नांदेड़ जिले में अपराध बढ़ गए हैं। अपराधियों का एक अंतर्राज्यीय गिरोह सक्रिय है, वह गिरोह तेलंगाना और महाराष्ट्र के विभिन्न भागों में अपराध कर आम जनता में दहशत का माहौल बना रहें है। ऊन अपराधीयो का पर्दाफाश करणे के आदेश नांदेड के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक उदय खंडेराये को दिए थे।

नांदेड़ लोकल क्राईम ब्रँच ने इन अपराधियों की तलाश में दसते बनाकर तळाशी जारी कि थी, इसिके के तहेत चोरों के गिरोह नांदेड के राजस्व नगर आसनपुल में छुपे होणे कि जाणकारी मिली, दौरान पुलिस कि टीम ने छापेमारी की। और यहा और अन्य जागाच सात अपराधीयो को गिरफ्तार कर भंडाफोड़ किया है। इन अपराधीयो ने तेलंगणा, महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से चेन स्नेचिंग कि, घर में सेंधमारी तथा मोटर साइकिल चोरी कि, उनकी और से चुराए गए कुल 6,89,697 रुपए (छह लाख निन्यानबे हजार छह सौ उनहत्तर रुपए) का माल जब्त किया गया है। ऐसी जाणकारी पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने आज प्रेस कॉन्फरन्स लेकरं दि है, साथ हि चोरों पर अंकुश लगाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना की है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम
01. अमन उर्फ अमान्य किशोर जोगदंड उम्र 21 साल नि. खोब्रागडेनगर, नांदेड़। (चेन स्नैचिंग)
02. राहुल उर्फ हिफाप मनिका लिंगायत उम्र 23 साल, निवासी. जिला परिषद. स्कूल भोकर के पीछे (चेन स्नैचिंग)
03. मोहम्मद आफताब उर्फ अदु अब्दुल खादिर उम्र 21 साल, निवासी. दीवानी बावड़ी, इतवारा एच. मु. मुदखेड (चेन स्नैचिंग)
04. शेख मोबिन शेख घौस उम्र 25 वर्ष, निवासी. खुदबेनगर नांदेड़ (गवठी कट्टा)
05. संजय उर्फ संजू दत्ता गुंडेवार उम्र 30 साल, निवासी. नंदीग्राम सोसायटी नांदेड़ (गवथी कट्टा)
06. रोहित नरेन्द्र ततीपामुलवार उम्र 21 वर्ष, निवासी. भावेश्वर नगर चौफला, नांदेड़। (गावती कट्टा)
07. राहुल चंद्रकांत राव उम्र 25 साल, निवासी अंबेडकर नगर भोकर (नकद)
पुलिस ने आरोपी से जब्त किया सामान
01. सोने की छोटी पट्टी 10 ग्राम किलो. 60,000/- रुपये.
02. सोने की पट्टी 14 ग्राम किलो. 98,187/- रुपये.
03. सोने की पट्टी 15 ग्राम किलो. सं. 60,000/-
04. सोने की छोटी पट्टी (टूटी हुई) 11 ग्राम किलो. 41,910/-
05. सोने की छोटी पट्टी 18 ग्राम किलो. सं. 51300/- रुपये.
06. सोने की गेंद 01 ग्राम किलो. सं. 5000/- रुपये.
07. नकद 15500/- रुपये.
08. केटीएम कंपनी का मो. सं. MH 26 AX 555 किमी. 150000/-
09. स्पेल्डनर प्रो. एम.एस. क्रमांक एमएच 26 एई 5660 किलोमीटर 30000/-
10. पिस्तौल मय चार लोहे की गावती मैगजीन, एक मैगजीन व 07 कारतूस क्रमांक 1,07,800/-
11. 14 ग्राम सोने की सिल्ली क्रमांक 70000/- कुल कीमत 6,89,697 रुपए (छह लाख निन्यानबे हजार छह सौ उनहत्तर रुपए)
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव, अपर पुलिस अधीक्षक खंडेराव धरणे, उदय खंडेराई पुलिस निरीक्षक स्थानीय अपराध शाखा नांदेड़, साईनाथ पुयाड पुलिस उपनिरीक्षक, एसटीएच.जी.शा. नांदेड़, महेश कोरे पुलिस उपनिरीक्षक, मारति चव्हाण पुलिस उपनिरीक्षक (साइबर शाखा) एसटीएच.जी.शा. के मार्गदर्शन में की गई। नांदेड़ पोहेको/मोहन हेक, पोहेको दारासिंह राठौड़, पोहेको मिलिंद नरबाग, पोहेको/बालाजी कदम, पोहेको/राजू डोंगरे, पोहेको/महेश बडगू, पोहेको/इमरान शेख, पोहेको/प्रमोद जोंधले, पोहेको संदीप घोगरे, पोहेको/रितेश कुलथे, पोहेको श्रीराम दासरे, पोहेको/माने, पोहेको/उमर शेख, ड्राइवर पोहेको/अमोल घेवारे, पोहेको राजू सिटिकर, साइबर सेल नांदेड़ से दीपक ओडाने आदीने कि।