नांदेड़/हिमायतनगर, एम अनिलकुमार| विगत कई सालो से आदिलाबाद रेलवे लाईन के यात्रियों द्वारा हो रही मांग को धान्यं में रखते हुए हिंगोली के संसद नागेश पाटील आष्टीकर ने की हिमायतनगर रेल स्थानक पर धनबाद एक्सप्रेस को स्टॉपेज के साथ नांदेड़ से मुंबई जानेवाले ट्रेनों में कोचे बढ़ाने की मांग की है|

उनोन्हे अरुणकुमार जैन, क्षेत्रिय महाप्रबंधक दक्षिण मध्य रेलवे संभाग सिंकदराबाद इन्हे सौपे हुए मेमोरेंडम में कहा है की, मेरे हिंगोली लोकसभा क्षेत्र में आनेवाले हिमायतनगर, किनवट रेल्वे समस्याओं के समाधान के लिए और यात्रियों को सुविधा दिलाने के लिए ध्यान देना आवश्यक है| नांदेड़ से मुंबई यात्रा का समय 12 घंटे का है इसलिए ट्रेन मै अतिरिक्त कोच जोडना बहुत जरुरी है| यात्रियों की सुविद्या के लिए एक ३ एसी १ स्लिीपर कोच और १ महिला डिब्बा अतिरिक्त जोडा जाये|

और किनवट से नांदेड एक नई सवारी गाडी दिन मै दो बार चलाई जाये ट्रेन नं. 11045 धनबाद एक्सप्रेस इस गाडी को हिमायतनगर रेल स्टेशन पर स्टॉपेज दिया जाये, रॉयल सिमा एक्सप्रेस नांदेड तक चलाई जाये ट्रेन नं. 12793 जालना तक आनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस को नांदेड तक चलाई जाये ऐसी मांगो का मेमोरेंडम उन्होंने तारीख ३० हुई रेल सदस्यों की बैठक में की| इस बैठक को मराठवाडा से संसद अशोक चव्हाण, संसद नागेश पाटील आष्टीकर, संसद फोजीया खान, संसद बंडू जाधव, संसद संजय देशमुख ,दक्षिण मध्य रेल्वे के महाव्यवस्थापक अरुणकुमार जैन , नान्देड़ की विभागीय व्यवस्थापक निती सरकार और रेल के प्रमुख अधिकारी उपेक्षित थे.

हिंगोली के संसद नागेश पाटील आष्टीकरने की हुई मांगो से आदिलाबाद – मुदखेड रेलवे लाइन पर गाड़ियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद किनवट, हिमायतनगर, इस्लापुर, बोधडी, धनोरा, और विदर्भ इलाके से हिमायतनगर रेल स्थानक से दूरदूर तक जानेवाले यात्रियों सुविधा मुहैया होगी और सरकारी खजाने में का उत्पन्न भी बढ़ेगा ऐसी आशा लगी है|