नांदेड| मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम दिवस पर माता गुजरीजी विसावा उद्यान में मुख्य शासकीय ध्वजारोहण पालकमंत्री अतुल सावे ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों और नागरिकों को शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि नुकसान का विस्तृत पंचनामा कर 877 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अब तक 15,445 परिवारों को 1.13 करोड़ रुपये की मदत वितरित की गई है, शेष लाभार्थियों को भी जल्द मदद दी जाएगी।


कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सांसद डॉ. अजित गोपछड़े, विधायक बालाजी कल्याणकर, भिमराव केराम, आनंदराव तिडके, जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।



इस मौके पर जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा तैयार कॉफीटेबल बुक का प्रकाशन भी पालकमंत्री के हाथों हुआ। साथ ही उन्होंने तृतीयपंथियों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधा, वंदे भारत एक्सप्रेस व विमान सेवा के पुनःआरंभ और महिलाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रहे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की माहिती भी दी। पालकमंत्री ने नांदेड के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध रहने का आश्वासन दिया।
