नांदेड़ (एम अनिलकुमार) भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के राजधानी धार से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ किया। ऊस कार्यक्रम का नांदेड जिला योजना भवन सभागार में टेलीविजन पर सीधा प्रसारण किया गया। नांदेड़ जिला स्तरीय “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का उद्घाटन पालकमंत्री अतुल सावे ने जिला योजना भवन में किया। इस वक्त उन्होने सुझाव दिया कि स्वास्थ्य व्यवस्था की सभी टीमें महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करें।

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, सांसद डॉ. अजीत गोपछड़े, विधायक बालाजी कल्याणकर, विधायक आनंदराव तिडके, जिला कलेक्टर राहुल कर्डिले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेघना कावली, पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार, मनपा आयुक्त डॉ. महेशकुमार डोईफोडे, सहायक जिला कलेक्टर अनन्या रेड्डी, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. संजय परके, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संगीता देशमुख सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, महिलाएं, नागरिक आदि उपस्थित थे।

Share.

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Leave A Reply

error: Content is protected !!
Exit mobile version