हिमायतनगर, एम अनिलकुमार | हिमायतनगर के वरिष्ठ समाजसेवक, पूर्व सरपंच तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य शेख चांद सेठ (शेख चांद शेख महेबूब) का रविवार देर रात निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार सोमवार दोपहर 2 बजे मुस्लिम समाज के रीति-रिवाज़ों के अनुसार किया जाएगा।
शेख चांद सेठ ने अपने लंबे सामाजिक व राजनीतिक जीवन में सदैव जनहित को प्राथमिकता दी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान गांव और क्षेत्र के विकास के लिए अथक परिश्रम करते हुए पक्के रास्ते, पानी की सुविधा, शैक्षणिक उपक्रम और बुनियादी सुविधाओं के लिए निरंतर प्रयास किए।
सामान्य जनता से सहज संपर्क रखते हुए वे हमेशा समस्याओं के समाधान के लिए अग्रसर रहते थे। विशेष बात यह रही कि उन्होंने अपने कार्यकाल में हिंदू-मुस्लिम एकता और सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया। उनकी सादगी, मिलनसार स्वभाव और सर्वधर्म समभाव की नीति के कारण वे हर वर्ग में लोकप्रिय रहे।
उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पसर गई है। विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्रों से संबंधित नेताओं व नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि – “शेख चांद भाई का जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने हमें हमेशा आपसी भाईचारे और विकास की राह दिखाई।” ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे, ऐसी प्रार्थना व्यक्त की जा रही है |