निज़ामाबाद, एस नविनकुमार| जिले के नंदीपेट, डोणकेश्वर मंडल अंतर्गत नडकुडा गांव में ग्रामदैवत श्री श्री श्री अग्निमल्लन्ना के पावन जत्रोत्सव का आयोजन दिनांक 19 से 23 जनवरी 2026 तक अत्यंत श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया जा रहा है। मंगलवार को पारंपरिक अग्निकलश शोभायात्रा के साथ इस पाँच दिवसीय धार्मिक महोत्सव की भव्य और भावपूर्ण शुरुआत हुई।

ढोल-हलगी की गूंजती थाप पर सिर पर प्रज्वलित अग्निकलश धारण कर हजारों महिला श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में भाग लिया। यह दृश्य श्रद्धा, संयम और समर्पण का जीवंत प्रतीक बनकर पूरे क्षेत्र को भक्तिरस में सराबोर कर गया। शोभायात्रा ने ग्राम संस्कृति और लोक आस्था की सशक्त झलक प्रस्तुत की।

oplus_0

जत्रोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पशुधन की उन्नति, भरपूर वर्षा, कृषि समृद्धि और गांव के सर्वांगीण विकास के लिए श्री अग्निमल्लन्ना देव से सामूहिक प्रार्थना की। शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने मंदिर की पाँच परिक्रमा कर दर्शन किए और देव आशीर्वाद प्राप्त किया।

oplus_2097152

इस अवसर पर श्री श्री श्री अग्निमल्लन्ना गुड़ी (मंदिर) के पुनर्निर्माण एवं नवीनीकरण हेतु सहयोग देने वाले सभी ग्रामवासियों एवं श्रद्धालुओं के प्रति आयोजन समिति की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यह धार्मिक आयोजन श्री श्री श्री अग्निमल्लन्ना आलयम कमेटी एवं ग्राम प्रजाजन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हो रहा है।

oplus_0

आयोजकों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से इस पावन जत्रोत्सव में सहभागी होकर धर्म, परंपरा और आस्था के इस महापर्व को सफल बनाने का आवाहन किया|

Share.

hindi.nnlmarathi हिंदी समाचार चैनल नांदेड़ (भारत) से सबसे लोकप्रिय है। नांदेड़ स्थित कंपनी 11 अप्रिल 2011 को लॉन्च की गई थी। hindi.nnlmarathi के चीफ एडिटर एम अनिलकुमार है... महाराष्ट्र से समाचार कवरेज, पूरे भारत में खेल, व्यापार, मनोरंजन, यहां राजनीति, आध्यात्मिकता और भी बहुत कुछ है।

Leave A Reply

error: Content is protected !!
Exit mobile version